News & Updates

“Stay Connected and Informed: Empowering Lives, Transforming Communities!”

Krutika Education Welfare Shikshan Society

1.शिक्षा : शिक्षा प्रगति की आधारशिला है। कृतिका एजुकेशन वेलफेयर शिक्षण समिति छात्र छात्राओ के लिए शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा के स्तर एवं अवसर बढ़ाने के लिए काम करती है। हम बाधाओं को तोड़ने और युवाओं को अपने भाग्य को आकार देने के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण की शक्ति में विश्वास करते हैं।

2.प्रत्येक वर्ग के बालक बालिकाओ के बेहतर भविष्य के लिए रक्षा का उचित प्रबंध करना

3.चिकित्सीय सुविधाए उपलब्ध करवाने हेतु सेमिनार आयोजित करवाना

शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाना

4.अनुसूचित जाती अनुशुचित जनजाति  वर्ग के बच्चो के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करना,

5.हाई एवं हाई सेकेंडरी में उच्च स्थान प्राप्त करने पर सहायता राशी, 

कन्या विवाह पर सहायता राशि 

6.स्वस्थ संबंधित सहायता लाभ भी मिलता है।

7.निशुल्क रोजगार शिविर में सहभागिता

8.महिलाओं के लिए सिलाई मशीन योजना

9.दुर्घटना एवं साधारण मृत्यु पर परिवार सहायता राशि

10.निम्न वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए फ्री बुक्स फैसिलिटी

11.शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए निशुल्क सेमिनार का आयोजन करना

विज्ञान के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य करना तथा वैज्ञानिक गतिविधियों से जन-साधारण को अवगत कराना।

12.शारीरिक परंपरागत योग बालक बालिकाओ एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को नैतिक एवं शारीरिक शिक्षा का प्रशिक्षण देना 

13.राज्य सरकार या केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न स्कीमों की प्रोन्नति तथा उनका क्रियान्वयन उपयोगी ज्ञान के प्रसार के लिये कार्य करना।

14.शौचालय बनवानेबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओस्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना एवं समग्र स्वच्छता के कार्यक्रमों का संचालन करना।

15.शासन की मंसानुसार ग्राम पंचायत में लागु योजनाओ का प्रचार प्रसार करना एवं उनमे सहयोग प्रदान करना

16.शासन की योजना अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में उचित शिक्षा प्रदान करना,

17.बेरोजगार युवक युवतियों के लिए निशुल्क रोजगार सेमिनार आयोजित करवाना,

17.निशुल्क कंपीटीशन एक्जाम की कोचिंग ।

18.बच्चो के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों, छात्रावासों की स्थापना करना एवं उसका प्रबंध संचालन करना